अहमदाबाद | गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला फिर एक बार सक्रिय हो गए हैं| वाघेला ने फिर एक बार नई पार्टी के साथ राजनीतिक में रि एन्ट्री का संकेत दिया है| बता दें कि वर्ष 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में वाघेला ने ‘जन विकल्प पार्टी’ बनाकर मैदान में उतरे थे| लेकिन वाघेला की पार्टी को कोई सफलता नहीं मिली थी| इस साल के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले शंकरसिंह वाघेला फिर एक बार सक्रिय हो सकते हैं और जल्द ही नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं| जानकारी के मुताबिक वाघेला ‘प्रजाशक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी’ बनाकर आगामी चुनाव के मैदान में उतरेंगे| पहले शंकरसिंह वाघेला के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा थी| लेकिन अब उन्होंने नई पार्टी का गठन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है| जानकारी है कि 3 सप्ताह पहले वाघेला ने अपने समर्थकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी| जिसमें वाघेला ने आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की थी| बैठक के बाद वाघेला ने बोटाद जहरीली शराब कांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी| साथ ही कहा था कि फिलहाल कांग्रेस में शामिल होने के बारे में दोस्तों के साथ बातचीत चल रही है| उस वक्त वाघेला की शर्त थी कि अगर गुजरात में शराबबंदी खत्म करने का कांग्रेस वादा करती है तो मैं उससे जुड़ सकता हूं|