इंदौर 25 फरवरी, 2022
सांवेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरलई में 26 फ़रवरी को केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के अंतर्गत फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होंगे। आज इस संबंध में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने अन्य जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर श्री मनीष सिंह तथा अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की सुगम व्यवस्था एवं वहा शामिल होने वाले किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
