
अहमदाबाद
25 फरवरी-२०२२: अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा 19 साल पुरानी संस्था है। स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभभाई पटेल के भाई स्वर्गीय विट्ठलभाई पटेल इस संगठन के अध्यक्ष थे। यह महासभा 20 साल पहले सोला कैंपस अहमदाबाद में शुरू की गयी थी, जिसमें स्वर्गीय सेठ श्री केशव लाल पटेल श्री उमिया माताजी संस्थान उंझा के अध्यक्ष थे। इस महासभा में कुर्मी पाटीदारों को जोड़ने, समाज की बुराइयों को मिटाने के साथ-साथ रोटी-बेटी के माध्यम से कार्य कर रही है। संस्था द्वारा सीता स्वयंवर का आयोजन समाज की लड़कियों को उनकी पसंद के वर मिले उस उद्देश्य से किया गया था जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की 60 से अधिक लड़कियों ने इस स्वयंवर में भाग लिया और लड़को के इंटरव्यू लेकर अपने लिए सही लड़के का चयन किया। इस स्वयंवर में की गई पसंद के अनुसार दूल्हा-दुल्हन की शादी बिना किसी दहेज या खर्च के की जाएगी।
अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार महासभा गुजरात संस्था के अध्यक्ष श्री सतीशभाई पटेल ने कहा कि ” वर्त्तमान समय में कुर्मी पाटीदार समाज सिर्फ कृषि पर आधारित नहीं है | कुर्मी पाटीदार समाज ने अनेक क्षेत्रों में कदम बढ़ाते हुए नए-नए व्यापारों में अपना आयाम बनाया है जिससे समाज का नवसर्जन हो रहा है | किन्तु कुर्मी पाटीदार का अलग-अलग राज्यों में निवास होने की वजह से युवक युवतियों के विवाह संमंध जोडनें में कठिनाई आ रही है | जिसे सरल बनाने के उद्देश्य से “अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार महासभा गुजरात” के नेतृत्व में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. हमारा उद्देश्य है कि समाज की पढ़ी-लिखी हर बेटी को उनकी पसंद का वर मिले, ताकि उनकी सोच मिल सके और भविष्य में उनके बीच कोई मतभेद न रहे। जो लड़कियां आई हैं वे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के बहुत छोटे गांवों से हैं और उन्हें अपने गांव में अपनी पसंद का दूल्हा नहीं मिलता है और उनके माता-पिता दहेज नहीं दे पा रहे हैं. स्वयंवर का आयोजन किया ताकि शिक्षित लड़कियां अपनी पसंद का दूल्हा पसंद कर पाए और बिना किसी दहेज़ या खर्च के शादी कर पाए.”
पिछले दस वर्षों से, सूरत और अहमदाबाद में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा और सूरत के सभी पाटीदारों के माध्यम से अंतर्राज्यीय विवाह समारोह आयोजित किए जाते रहे हैं। शादी समारोह के दौरान ३५० बेटे-बेटियों की शादी हुई। साथ ही, पिछले दो महीनों में, अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार महासभा गुजरात ने श्री उमिया माताजी संस्था उंझा और सूरत में ६० अंतर्राज्यीय विवाह किए हैं।