इंदौर। धीरज नगर परिसर में हिंदू सम्मेलन का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया, जिसमें सर्व समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज की एकता को सुदृढ़ करना, सांस्कृतिक चेतना का विस्तार करना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना तथा राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए हिंदू समाज को संगठित रहने का आह्वान किया। वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, सनातन संस्कृति एवं मूल्यों की रक्षा तथा समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। साथ ही युवाओं की भूमिका को समाज और राष्ट्र निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें रचनात्मक एवं संस्कारयुक्त मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से मनीष जी पांचाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष पंडित देवेंद्र जी उपाध्याय ने की। विशेष अतिथि के रूप में अंबर जी (हाईकोर्ट अधिवक्ता), सुश्री कीर्ति जी वर्मा (हाईकोर्ट एडवोकेट), सहसंयोजक अहिल्या जी भांड, पंडित लाल जी दुबे सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में युवाओं, वरिष्ठजनों एवं मातृशक्ति की सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली, जिसने सम्मेलन को अत्यंत सफल, प्रेरणादायी एवं उद्देश्यपूर्ण बना दिया। उपस्थित जनसमूह ने वक्ताओं के विचारों का समर्थन करते हुए सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का परिचय दिया।
सम्मेलन के समापन अवसर पर आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, वक्ताओं, सहयोगकर्ताओं एवं समाजजनों का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया गया।
