रतलाम।(माधव एक्सप्रेस) रतलाम इलेक्ट्रिक व्यापारी संगठन (REVS) द्वारा रविवार, 28 दिसंबर को सागौद रोड स्थित जलसा गार्डन में वार्षिक ‘पारिवारिक मिलन समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वेस्टर्न मॉडयुलर स्विच प्रा. लि. से प्रदीप सेठिया एवं सैफ जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के वरिष्ठ राजेंद्र चौधरी , महेश कोठारी , अशोक लुनिया , जवाहर लुनिया के द्वारा दीपप्रज्वलन से हुआ।
संगठन के अध्यक्ष सिद्धार्थ कोठारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन की एकता और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाल।
अतिथि प्रदीप सेठिया द्वारा दिए गए उद्बोधन में संगठन द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की सराहना की गई साथ ही भविष्य में भी संगठन द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए वेस्टर्न परिवार के प्रमुख हसमुख भाई शाह की तरफ शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई। इसके पश्चात वेस्टर्न परिवार द्वारा संगठन संरक्षक श्री जयवंत कोठारी एवं संगठन अध्यक्ष सिद्धार्थ कोठारी का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एंकर नेहल जैन द्वारा आयोजित म्यूजिकल अंताक्षरी और मनोरंजन की कड़ियों ने समां बांध दिया, जिसमें संगठन के हर सदस्य ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर सचिव बाबूलाल प्रजापत, प्रवीण सुराणा, निवर्तमान अध्यक्ष श्यामसुंदर सोकल, उपाध्यक्ष विनोद कोचर, कोषाध्यक्ष मनीष मेहता मीडिया प्रभारी राजकुमार लुनिया सहित कार्यकारिणी सदस्य अर्पित लुनिया, वैभव पितलिया, मुकुल दलाल, यशस्वी बांठिया, जितेन्द्र लुनिया, पंकज चौपड़ा और अभय चौधरी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।