रात्रि में ही पेयजल वितरण टंकी से 4 सेम्पल एवं क्षेत्र की लाईन से 30 से अधिक सेम्पल लिये
प्रभावित नागरिको के स्वास्थ्य उपचार कि गई व्यवस्था
प्रभावित क्षेत्र में पेयजल टैंकरो के माध्यम से किया जा रहा है जल वितरण
महापौर एवं आयुक्त द्वारा प्रातःकाल से ही प्रभावित क्षेत्र का पुनः निरीक्षण
बस्ती क्षेत्र एवं कालोनियों से घर-घर जाकर नागरिको से की चर्चा
क्षेत्र में सीवरेज व ड्रेनेज लाईन सफाई एवं क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान
पानी उबालकर एवं छानकर पीने का लगातार किया जा रहा है अनाउसमेंट
घर-घर में ओआरएस घोल एवं क्लोरिन गोलियां का वितरण
विशेष कन्ट्रोल की स्थापना 7440440511 हेल्प लाईन नंबर जारी
इंदौर दिनांक 30 दिसंबर 2025। विगत दिवस इंदौर के विधानसभा झोन कमांक 04 वार्ड कमाकं 11 भागीरथपुरा क्षेत्र में संभावित दूषित पानी पीने से नागरिको के स्वास्थ्य खराब होने संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर देर रात्रि में ही निगमायुक्त श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा अपर आयुक्त जलप्रदाय श्री रोहित सिसोनिया व पीएचई की टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र भागीरथपुरा का दौरा किया गया। रात्रि में ही अस्पताल में जाकर प्रभावित व्यक्तियों से मुलाकात की गई तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उनके उपचार संबंधित व्यवस्थाएँ भी की गई।
इसके साथ ही भागीरथपुरा क्षेत्र में जलप्रदाय पानी की टंकी और प्रभावित क्षेत्र एवं बस्ती में दौरा कर नागरिको से चर्चा भी की गई। पेयजल वितरण टंकी से तत्काल 4 पानी के सेम्पल तथा प्रभावित क्षेत्र की गलियों व कालोनियों से 30 से अधिक पानी के सेम्पल लेकर पानी की जांच करने हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। क्षेत्र में 25 पानी के टैंकर से पेयजल वितरण की व्यवस्था की गई, इसके साथ ही क्षेत्र में लगातार अनाउसमेंट कराया गया कि पीने के पानी को उबालकर व छानकरही उपयोग करें। विदित हो कि निगम द्वारा लिये गये पानी के सेम्पल जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजे गये है, प्रारंभिक रिपोर्ट 24 घंटे एवं बैक्टेरियां की विस्तृत रिपोर्ट 48 घंटे में प्राप्त होती है।
महापौर एवं आयुक्त सुबह ही प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा आज प्रातःकाल से जलकार्य प्रभारी श्री अभिषेक बबलू शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्री कमल वाघेला, निगम अधिकारियों के साथ भागीरथपुरा क्षेत्र के प्रभावित स्थानों की गलियों में भ्रमण कर तथा नागरिकों से चर्चा कर जानकारी ली गई। क्षेत्र में 50 से अधिक पानी के टैंकरों से पीने के पानी का वितरण किया गया तथा लगातार नागरिको को समझाईश के साथ ही निगम वाहनों से अनाउसमेंट कराया जा रहा है कि पानी को उबालकर एवं छानकर ही उपयोग करें।
नागरिको के स्वास्थ्य उपचार के साथ ही प्रभावित क्षेत्र से 30- 35 घरों के बीच पानी के सेम्पल लिये गये, क्षेत्र में ओआरएस एवं क्लोरिन की गोलियों का भी वितरण निगम के माध्यम से किया जा रहा है। प्रभावित संपूर्ण क्षेत्र में डी वाटरिंग मशीन के माध्यम से सीवरेज व ड्रेनेज लाईनों की सफाई की जा रही है। क्षेत्र में स्वच्छता के लिये निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं आईडब्ल्यूएम की टीम के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
घटित घटना के संबंध में निगम द्वारा विशेष कन्ट्रोल रूम का निर्माण किया जाकर मोबाईल नंबर 7440440511 हेल्प लाईन नंबर जारी किया गया है, जिस पर प्रभावित क्षेत्र के नागरिक किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर जानकारी दे सकते है। स्थिति पर सतत निगरानी रखते हुए, स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नागरिको के उपचार के लिये जो भी आवश्यक उपाय किय गये।
