उज्जैन, 30 दिसम्बर। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत निरामय मध्यप्रदेश योजना के तहत सेहत सेतु परियोजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत अब नागरिक 1800-233-2085 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर घर बैठे डॉक्टर की अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल के अनुसार यह सुविधा वर्तमान में उज्जैन, भोपाल, इंदौर, देवास और सीहोर जिलों में उपलब्ध कराई जा रही है। हेल्पलाइन के माध्यम से सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक (रविवार एवं शासकीय अवकाश छोड़कर) अपॉइंटमेंट ली जा सकेगी। हालांकि, यह सेवा आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए नहीं है।
इस सेवा से मरीजों का समय बचेगा, अनावश्यक प्रतीक्षा कम होगी और सुनिश्चित अपॉइंटमेंट मिल सकेगा। हर उम्र और हर रोग के लिए संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श हेतु स्लॉट बुक किया जा सकेगा।
उज्जैन के 6 निजी अस्पताल भी शामिल
वर्तमान में उज्जैन जिले में आयुष्मान पंजीकृत 6 निजी अस्पतालों में भी इस हेल्पलाइन से अपॉइंटमेंट सुविधा मिलेगी, जिनमें:
अवंति हॉस्पिटल,ग्लोबल ऑर्थोपेडिक सेंटर,आरडी गार्डी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज,एस.एन. कृष्णा अस्पताल,उज्जैन चैरिटेबल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर,वेद अस्पताल
डॉ. पटेल ने स्पष्ट किया कि अस्पतालों की यह सूची आयुष्मान पंजीकरण के आधार पर बदल सकती है।
15+ विशेषज्ञ OPD सेवाएँ व 25+ जाँच स्लॉट भी बुक होंगे
हेल्पलाइन के माध्यम से प्रमुख ओपीडी सेवाएँ जैसे:
जनरल मेडिसिन, प्रसूति, बाल रोग, अस्थि, नेत्र, त्वचा, ENT, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, सर्जरी, दंत रोग, मानसिक स्वास्थ्य, आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा सहित 15 से अधिक विशेषज्ञ सेवाओं के लिए बुकिंग उपलब्ध होगी।
इसके अलावा CBC, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट, ECG, X-Ray, थायराइड प्रोफाइल सहित 25 से अधिक प्रमुख जाँचों के लिए भी स्लॉट बुक किए जा सकेंगे।