सिरोंज। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्री विनोद सेन के निवास पर सिरोंज विधानसभा के विभिन्न ब्लॉक अध्यक्षों का उत्साहपूर्ण एवं आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठनात्मक मजबूती, आपसी समन्वय और आगामी रणनीतियों को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।
कार्यक्रम में सिरोंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुरेश यादव, लटेरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट श्री यदुवीर सिंह बघेल, लटेरी नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पार्षद श्री गुलाब अहिरवार तथा देवपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सरपंच श्री अर्जुन राजपूत का अभिनंदन कर उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।
प्रदेश सचिव श्री विनोद सेन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन में जोश, अनुशासन और नई सोच के साथ कार्य करते हुए आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाना ही कांग्रेस की असली ताकत है। उन्होंने विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयासों से सिरोंज विधानसभा में कांग्रेस संगठन और अधिक सशक्त होगा।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री केसर खान, श्री आशीष जैन, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव श्री अतिक मंसूरी, श्री जय मंडल यादव सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण उत्साह और संगठनात्मक एकता से परिपूर्ण रहा।
