माधव एक्सप्रेस (निप्र) रविवार दिनांक 21.12.2025 को शास.उत्कृष्ट कन्या शिक्षा केन्द्र उज्जैन में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ से आए देवेन्द्र भाई साहब एंव मुकुल भाई साहब द्वारा बच्चों को ध्यान का महत्व समझाया एवं प्रशिक्षण दिया ।
ध्यान से एकाग्रता और बुद्धि का विकास होता है , बच्चों को अच्छे विकास और स्वास्थ्य के लिए ध्यान अनिवार्य है इस अवसर पर हॉस्टल वार्डन मैडम श्रीमती आभा रिमझा ने शक्ति पीठ से आए परिजन का आभार प्रकट किया और बताया की आज छात्राओं को ध्यान की महत्ता और लाभ प्राप्त किया जो उनको सभी बीमारियों से भी बचाता ओर स्वस्थ की ओर अग्रसर करता है । सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
