नलखेड़ा/माधव एक्सप्रेस:- थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले ग्राम धरोला में एक शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है इस घटना में लगभग 100 से अधिक लोग बीमार होने की आशंका जताई गई है कुछ लोगों को नगर में निजी वाहनों एवं एंबुलेंस के माध्यम से नलखेड़ा प्राइवेट अस्पताल एवं शासकीय अस्पताल लाकर इलाज कराया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग की टीम पर मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है बताया जा रहा है कि दूषित भोजन करने से लोगों को वोट प्वाइजनिंग हुई है इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है और प्रशासनिक अमला अलर्ट पर है। गॉड तालाब है कि मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहले भी फूड पॉइजनिंग के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें रतलाम धार जिले शामिल है। ज्ञात रहे की घटना के दौरान सूचना प्राप्त होने पर शासकीय अस्पताल की टीम एवं नलखेड़ा तहसील के तहसीलदार प्रियांक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी नागेश यादव इत्यादि प्रशासनिक अमला ग्राम धरोला पहुंच चुके थे।
