मालवा बनेगा सोलर उपकरण निर्माण का नया केंद्र, हजारों युवाओं को रोजगार
उज्जैन/शाजापुर। में औद्योगिक निवेश और रोजगार को नया आयाम देने जा रही ऐतिहासिक परियोजना का शुभारंभ कल होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार 16 नवम्बर को मक्सी एवं बरंडवा में जैक्सन ग्रुप के 8 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत वाले विश्वस्तरीय मेगा सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भूमिपूजन करेंगे।
इसी अवसर पर चार अन्य औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं में कुल 8,185 करोड़ रुपए का निवेश होगा तथा 4,330 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा। 44 हेक्टेयर में सोलर मॉड्यूल और सेल निर्माण की हाई-टेक यूनिट
यह विशाल प्रोजेक्ट मक्सी औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में 44 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित किया जाएगा। प्लांट में सोलर मॉड्यूल, सोलर सेल, इंगॉट और वेफर निर्माण की अत्याधुनिक तकनीकें उपयोग में लाई जाएँगी।
परियोजना दो चरणों में पूर्ण होगी— पहला चरण:
कंपनी – जैक्सन इंजीनियर्स लिमिटेड
निवेश – 1,047 करोड़ रुपए
क्षमता – 3 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल, 3 गीगावॉट सोलर सेल
दूसरा चरण:
कंपनी – जैक्सन इंटीग्रेटेड सोलर लिमिटेड
निवेश – 7,105 करोड़ रुपए
निर्माण – इंगॉट, वेफर, सेल एवं मॉड्यूल
दोनों चरणों से संयुक्त रूप से 4100 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष तथा लगभग इतने ही लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है।
मक्सी औद्योगिक क्षेत्र में चार इकाइयों का भूमिपूजन–लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान मक्सी औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में आदित्य वुड पैकेजिंग और पुष्टि फार्माकम प्राइवेट लिमिटेड की नई इकाइयों का भूमिपूजन किया जाएगा।
साथ ही रुक्मणि एंड सन्स तथा यौनको प्रोटीन्स प्राइवेट लिमिटेड की इकाइयों का लोकार्पण होगा। ये इकाइयाँ लकड़ी के पैलेट, औषध निर्माण हेतु केमिकल, कृषि उत्पाद और जैविक खाद उत्पादन से संबंधित हैं।
‘उद्योग और रोजगार वर्ष 2025’ के सकारात्मक परिणाम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा घोषित ‘उद्योग और रोजगार वर्ष’ का असर अब प्रत्यक्ष दिखाई देने लगा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव साकार हो रहे हैं। मालवा क्षेत्र को हरित ऊर्जा और सोलर उपकरण निर्माण का उभरता हुआ राष्ट्रीय हब माना जा रहा है।
एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ के अनुसार, प्रोजेक्ट से उज्जैन–शाजापुर क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा।
