इंदौर,- भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा आईसीसी वर्ल्ड कप में प्रथम बार ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में इंदौर जी.पी.ओ. में एक विशेष आवरण जारी किया गया । इस गरिमामयी अवसर की अध्यक्षता श्रीमती प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र द्वारा की गई । अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्रीमती प्रीती अग्रवाल ने कहा कि “भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जिस दृढ़ संकल्प और उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्व मंच पर भारत का परचम लहराया है, वह सभी भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर सुश्री सिद्धयानी पाटनी, भुतपूर्व संयुक्त सचिव MPCA, सुश्री अरुंधती किरकिरे, संयुक्त सचिव MPCA एवं श्री सुधीर असनानी, सचिव MPCA विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहे |
भारतीय डाक विभाग द्वारा यह विशेष आवरण जारी किया जाना हमारे राष्ट्र के इस गौरवपूर्ण क्षण को सहेजने का एक प्रतीकात्मक प्रयास है। विशेष आवरण का अनावरण करते हुए उन्होंने बताया कि यह आवरण फिलेटेलिक ब्यूरो एवं चयनित डाकघरों में उपलब्ध रहेगा, जिससे संग्राहक इस ऐतिहासिक उपलब्धि की स्मृति को सुरक्षित रख सकेंगे।
इस विशेष आवरण के माध्यम से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अदम्य भावना, समर्पण और देश को गौरवान्वित करने वाले उनके योगदान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंदौर डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट , एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती उर्मिला सैनी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री मनीष रिमझा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
