उज्जैन। उज्जैन जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र से आठ दिन पहले लापता हुई एक महिला का पुलिस ने पता लगा लिया है। जब पुलिस ने उससे गायब होने का कारण पूछा तो उसका जवाब सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए।
महिला ने बताया कि वह कहीं गायब नहीं हुई थी, बल्कि वह अपने बेटे के होने वाले ससुर के साथ स्वेच्छा से रहने के लिए उनके घर चली गई थी।
दरअसल, दोनों परिवारों के बच्चों की सगाई की बातचीत चल रही थी। इसी दौरान समधी-समधन के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और मामला प्रेम प्रसंग तक पहुँच गया। जब महिला कई दिनों तक घर नहीं लौटी तो परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अब पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है। महिला ने स्पष्ट कहा कि वह अपनी इच्छा से उनके साथ रह रही है और किसी तरह का दबाव नहीं है। इस अनोखे रिश्ते ने पूरे उज्जैन शहर में चर्चा का माहौल बना दिया है।
