उज्जैन। त्योहारों पर मिठाइयों की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए मिलावटखोर फिर सक्रिय हो गए हैं। दीपावली से ठीक पहले खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बदरखा बेरसिया से भारी मात्रा में नकली मावा और सामग्री पकड़ी। मौके से 300 से 400 किलो मावा, वनस्पति घी और मिल्क पावडर जब्त किया गया। चिमनगंज मंडी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
रविवार को खाद्य विभाग की टीम बदरखा पहुंची, जहां रहने वाला रिजवान पटेल अपने घर के पीछे मिलावटी मावा तैयार कर बाजार भेज रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी के ठिकाने से बड़ी मात्रा में तैयार और कच्चा माल मिला है। सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
त्योहारों के दौरान मिलावटी मावा और मिठाइयों की खपत बढ़ जाती है। इस पर रोक लगाने के लिए विभाग ने दीपोत्सव की शुरुआत होते ही सख्ती बढ़ाई है। अधिकारियों ने बताया कि अब दीपावली तक अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई चलेगी, ताकि मिलावटी सामान बाजार तक न पहुंचे।
खाद्य विभाग की शिकायत पर चिमनगंज मंडी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सप्लाई नेटवर्क और अन्य जुड़े लोगों की भी जांच की जा रही है।
