इंदौर / भागीरथपुरा स्थित शासकीय विद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा छुड़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को नशे के दुष्परिणामों और उससे होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया।
वरिष्ठ शिक्षकों ने विद्यार्थियों को समझाया कि “नशा नाश की जड़ है”, इसलिए हर बार नशे को ‘ना’ कहना ही जीवन को सफल और सुरक्षित बना सकता है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने भी छात्रों को नशे से दूर रहने और उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।
यह आयोजन सामाजिक न्याय विभाग के निर्देश पर अंकुर महिला केंद्र की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री आप विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती छाया पवार, ओडीआईसी प्रोजेक्ट इंचार्ज राजेश विजयवर्गीय, सीपीएलआई प्रोजेक्ट इंचार्ज दीपक राजपूत, काउंसलर संजीव पाठक, अनिल प्रजापत, चेतन वर्मा, विजय सौराष्ट्रीय, यशवंत वर्मा सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 300 छात्रों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया और सभी विद्यार्थियों ने आजीवन नशा मुक्त रहने की शपथ ली।