जबलपुर / पाटन :- जबलपुर जिले की पाटन तहसील में आज सेवा पखवाड़ा बैद्धिक दिव्यांग बच्चो हेतु सहायक उपकरण बितरण एव मूलांकन शिविर का आयोजन नम्रता स्पेशल स्कूल पाटन में आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि पाटन विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री अजय विश्नोई रहे जिन्होंने ने बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को सहायक सामग्री उपलब्ध कराई
बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को msied kit, एम.डी बच्चो को व्हील चेयर एव सीपी बच्चो को वॉकर प्रदान किया और इन दिव्यांग बच्चो की आवाज़ उठा कर सही जगह पर पहुँचाने वाले समाज सेवक नितिन विश्वकर्मा एवं संस्था नम्रता की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा की समाज को नितिन जैसे लोगो की ज़रूरत है जिनकी लगन मेहनत ऐसे दिव्यांग बच्चो के लिए एक बहुत बड़ी राहत है ऐसे कार्यो में लगन के साथ निःस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए उन के कार्य की सराहना की वही विधायक प्रतिनिधि श्री आनंद मोहन पल्हा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों से ये माँग की की अगर लोग उन के आस पास रह रहे दिव्यांग बच्चों को गोद लेने की बात की श्री पल्हा जी की बात की सभी उपपस्थित साथियों ने सरहाना की इस अवसर उदयभान सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,विनोबा भावे वार्ड क्रमांक 13 नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह ठाकुर ,हरि भैया, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव,ठाकुर राकेश सिंह , मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह, ठाकुर मोनू सिंह, भरत मिश्रा राघवेंद्र यादव , ठाकुर महेंद्र सिंह, पार्षद दीपक जैन, पार्षद प्रदीप पटेल, पार्षद सत्यम झरिया, पार्षद रंजीत गौर, पार्षद आदित्य नामदेव ,राहुल सिंघई ,पंकज विश्वकर्मा, मीडिया के साथीएवं अधिकारी कर्मचारी और उपस्थित रहे
