कंपनी के पदाधिकारियों ने संभागायुक्त श्री सिंह के साथ भेंट की
उज्जैन । रिलायंस फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को संभागायुक्त आशीष सिंह के साथ सौजन्य भेंट की। रिलायंस कंपनी के इंदौर बेल्ट के जनरल मेनेजर संजीव अरोड़ा और रिजनल हेड कॉरपोरेट हरीश मोटवानी ने संभागायुक्त सिंह को स्कॅालरशिप योजना के बारे जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि रिलायंस फाउंडेशन ने अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसका उद्देश्य मेधावी छात्रों को उनकी स्नातक शिक्षा में समर्थन देना है। यह स्कॉलरशिप मेरिट-कम-मीन्स आधार पर दी जाएगी, जिससे छात्र अपनी पसंद के किसी भी स्ट्रीम में अपनी शिक्षा जारी रख सकें।इस योजना का लक्ष्य मेधावी छात्रों को स्नातक शिक्षा में समर्थन देना हैं। इसमें 5,000 अंडरग्रेजुएट छात्रों में प्रत्येक को कार्यक्रम अवधि के लिए ₹2 लाख तक की मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्र भारत का निवासी नागरिक होना चाहिए। उसके 12वीं में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए और प्रथम वर्ष के नियमित पूर्णकालिक यूजी डिग्री में नामांकित होना चाहिए। परिवार की घरेलू आय ₹15 लाख से कम होनी चाहिए (₹2.5 लाख से कम वालों को वरीयता)। स्कालरशिप के लिए आवेदन: www.scholarships.reliancefoundation.org पर किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि: आगामी 4 अक्टूबर होगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट rf.ugscholarships@reliancefoundation.org पर लॉग इन अथवा व्हाट्सएप नं.-7977 100-100 पर संपर्क किया जा सकता है।