उज्जैन, 15 सितंबर। शा. अनुसूचित जाति ज्ञानोदय विद्यालय देवासरोड नागझिरी लालपुर में कक्षा 9वी, 10वी. के लिए अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषय एवं कक्षा 11 वी एवं 12वीं में अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान, वाणिज्य की परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग कार्य प्रतिदिन 2 घण्टा के मान किया जाना है, जिस के लिए इच्छुक शिक्षक जो स्नात्तकोत्तर में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हो, अपना बायोडाटा दस्तावेज सहित आवेदन आगामी 22 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकते हैं। कोचिंग कार्य के लिए नियमानुसार प्रतिघण्टा 300/- मानदेय का भुगतान किया जायेगा।