निप्र, जावरा कृषि विज्ञान केन्द्र जावरा रतलाम द्वारा राष्ट्रीय मिशन ऑफ नेचुरल फार्मिंग के अंतर्गत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ सर्वेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आत्मा विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण रतलाम के सहयोग से दिंनाक 08/09/2025 से 12/09/2025 तक कृषि सखियों के लिये प्राकृतिक खेती विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ सी.आर. कांटवा द्वारा कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती के उपयोग में आने वाले विभिन प्रकार के प्राकृतिक उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान की गई । जिसमें बीजामृत, जीवामृत, घनजीवामृत, नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र, अग्नियस्त्र और पाँच पत्ती काढ़ा जैसे उत्पादों को तैयार करने की जानकारी प्रदान की गई । कृषि विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों द्वारा प्राकृतिक खेती के अंतर्गत पशुपालन, कीट व्याधि नियंत्रण, फल/फूल उत्पादन, फसल उत्पादन, जल संरक्षण, वापसा, मार्केट लिकेंज एवं एफपीओ गठन पर जानकारी प्रदान की गई। केवीके में स्थापित प्राकृतिक खेती इकाई में नोडल अधिकारी द्वारा प्रायोगिक विधि से प्राकृतिक उत्पादों को बनाकर दिखाया गया एवं प्रषिक्षण के अंत में सभी कृषियों सखियों से प्राकृतिक उत्पादों को बनवाया गया । रतलाम जिले के 6 विकास खंडों से 50 कृषि सखी प्रशिक्षित होकर विभिन्न ग्रामों में किसानों के बीच में प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगी। उपरोक्त कार्यकम में श्री निर्भय सिंह नरगेस परियोजना संचालक आत्मा रतलाम, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ सर्वेश त्रिपाठी , विशेषज्ञ – डॉ. बरखा शर्मा , डॉ रामधन घसवा, डॉ रोहिताष सिंह भदौरिया, डॉ सुशील कुमार, डॉ ज्ञानेन्द्र प्रताप तिवारी, डॉ शिश राम जाखड़ एवं आत्मा विभाग से सभी बी.टी.एम., ए.टी.एम. ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाया।
