तराना, 10 सितम्बर 2025। तराना में आज गुर्जर समाज द्वारा आयोजित गुर्जर स्वाभिमान यात्रा ऐतिहासिक और भव्य रही। रेस्ट हाउस तराना से मंडी तक निकाली गई इस विशाल वाहन रैली और जुलूस में हजारों की संख्या में समाजजन और सैकड़ों वाहन शामिल हुए।
जगह-जगह हुआ स्वागत
यात्रा के दौरान समाजजनों ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। ढोल-ढमाकों, बैंड-बाजों और जयकारों से पूरा तराना गुंजायमान हो उठा। वातावरण गुर्जर स्वाभिमान और एकता के नारों से भर गया।
मुख्य अतिथि अतुल प्रधान विधायक, सरधना, उत्तर प्रदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. अतुल प्रधान जी (विधायक, सरधना, उत्तर प्रदेश) रहे। उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि “गुर्जर समाज का गौरवशाली इतिहास हमें एकता और स्वाभिमान का संदेश देता है, और यह यात्रा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।
साथ ही तराना विधायक महेश परमार ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज ने हमेशा देशहित और समाजहित में योगदान दिया है और इस यात्रा ने एकता का सशक्त संदेश दिया है।
युवा वर्ग की भारी भागीदारी
रैली में युवा और वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में शामिल हुए। केवल तराना ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों और कस्बों से भी समाजजन पहुंचे और इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
आज की यह गुर्जर स्वाभिमान यात्रा समाज की शक्ति, एकता और जागरूकता का अद्भुत उदाहरण बनी।