गुवाहाटी, (माधव एक्सप्रेस )। गुवाहाटी महानगर के बाहरी इलाके में 10 से 12 हथियारबंद डकैत द्वारा एक व्यापारी के घर में डकैती की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने रविवार को बताया कि आज तड़के जोराबाट पुलिस चौकी क्षेत्र के तेरह माइल तामुलीकुची इलाके के स्थानीय व्यापारी दीपक हजारिका के घर में 11 से 12 हथियारबंद डकैत घुसकर घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। डकैतों द्वारा दीपक हजारिका, उनकी पत्नी, मैनेजर और एक कर्मचारी को बांधकर सोना-चांदी के गहने के अलावा लगभग दो लाख नगद रुपए लेकर फरार हो गए।
घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़कर डकैत अपने साथ ले गए। घटना के संबंध में दीपक हजारिका द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस डकैती की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग और जोराबाट चौकी के निकट इस तरह की डकैती की वारदात के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
