– रोहित शर्मा को लेकर इरफान पठान का बड़ा बयान
नई दिल्ली (माधव एक्सप्रेस )। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने रोहित शर्मा की कप्तानी और हालिया टेस्ट करियर को लेकर खुलकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा भले ही वाइट बॉल क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनके आखिरी कुछ सीरीज ऐसे रहे कि अगर वह कप्तान नहीं होते, तो प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनती ही नहीं। हाल ही अपने एक इंटरव्यू के टीजर में पठान के इस बयान का हिस्सा साझा किया, जिसमें वह बताते हैं कि उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के लिए रोहित शर्मा का इंटरव्यू ‘मजबूरी’ में सपोर्टिव अंदाज में किया था। पठान ने बताया कि यह बातचीत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट के दौरान हुई थी। उस मैच में रोहित शर्मा खराब फॉर्म के कारण टीम में शामिल नहीं थे। तब क्रिकेट फैंस के एक वर्ग ने उनकी तारीफ की थी कि कप्तान होते हुए भी उन्होंने टीम के हित में खुद को बाहर रखा, जबकि दूसरी ओर कुछ लोग मानते हैं कि उन्हें वास्तव में ड्रॉप किया गया था। पिछले साल रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्म बेहद खराब रहा था। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 8 टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 164 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो हालात और भी खराब थे तीन मैचों में उनका औसत महज 6.2 रहा, जो वहां दौरा करने वाले किसी भी कप्तान का न्यूनतम औसत है (कम से कम 5 पारियों में)। इसी खराब दौर के बाद इस साल आईपीएल के बीच में ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। पठान आगे यह कहते नजर आते हैं, “उस साल रोहित शर्मा का टेस्ट औसत 6 का था, इसलिए हम कहते थे कि अगर वह कप्तान नहीं होते तो टीम में उनकी जगह नहीं बनती, और यह सच है।” इरफान पठान का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जहां फैंस इसे रोहित शर्मा के टेस्ट करियर के संदर्भ में एक बेबाक राय मान रहे हैं।
