[ad_1]
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनजागरूकता हेतु एड्स नियंत्रण कार्यक्रम एवं क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 09 जनवरी तक आईकोनिक सप्ताह उत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय कोर्ट रोड में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (एड्स) डॉ.आशीष व्यास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत ए.आर.टी सेंटर से डाटा मैनेजर राहुल गुप्ता एवं काउंसलर अब्दुल सादिक खान, आई.सी.टी.सी सेन्टर जिला चिकित्सालय शिवपुरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
डॉ.व्यास द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को एच.आई.वी एवं टी.बी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. व्यास द्वारा उन्हे एच.आई.वी होने के मुख्य 4 चार कारणों के बारे में बताया। साथ ही एच.आई.वी से एड्स कैसे होता है, एच.आई.वी से कैसे बचा जा सकता है। टीबी की बीमारी और एड्स का आपस में क्या संबंध है टीबी. की बीमारी होने के मुख्य लक्षण एवं बचाव क्या है। डॉ व्यास द्वारा बताया गया कि एचआईवी से बचने के लिए उसकी जानकारी ही उसका बचाव है। उक्त कार्यक्रम में दो प्रतियोगिता आयोजित की गई। ड्राइंग प्रतियोगिता में 15 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं क्विज प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ड्राइंग प्रतियोगिता में एच.आई.वी / एड्स कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर बनाने को दिया गया। इस प्रतियोगिता में डॉ. आशीष व्यास द्वारा सभी छात्र-छात्राओ ने काफी सुन्दर एवं आकर्षक पेंटिंग कर पोस्टर बनाये गये जिसमें प्रथम पुरस्कार कु. काजल ओझा, कक्षा 12वी, द्वितीय पुरस्कार कु.शिवानी गौर कक्षा 11 वीं छात्रा, तृतीय पुरस्कार वर्षा माहौर कक्षा 11 वीं की छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कु.काजल ओझा, द्वितीय पुरस्कार कु. शिवानी शर्मा, तृतीय पुरस्कार कु.सुखप्रीत कौर को दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में शा.कन्या.उ.मा.विद्यालय से श्री डी.आर.करन प्राचार्य, श्री के. के गौतम, भूपेंद्र शर्मा, श्रीमती विजयलता शर्मा, श्री चैयन्त सिकरवार, श्रीमती किरण जैन, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री आर.के.शुक्ला इत्यादि शिक्षक ने कार्यक्रम में भाग लिया।
Related
[ad_2]
Source link