[ad_1]
झाबुआ। श्री गौड़ीजी तीर्थेन्द्र धाम पर तीर्र्थेन्द्र सूरी समिति द्वारा प्रातः स्मरणीय विश्व पूज्य दादा राजेन्द्र सूरीश्वर मस एवं शांत मूर्ति आचार्य श्री लब्धिचन्द्र सूरीश्वरजी मसा की जयंती एवं पुण्यतिथी निमित्त त्रि-दिवसीय महोत्सव का आयोजन 7 से 9 जनवरी तक किया जा रहा है।
शुरूवात आचार्य श्री तीथेन्द्र सूरी पाट परंपरा के मुनिराज प्रसन्न विजयजी मसा एवं श्री नन्दीसेन विजयजी मसा की पावन निश्रा में हुई। महोत्सव के प्रथम दिन 7 जनवरी को विभिन्न प्रांतों के श्री संघ ने महोत्सव में पहंुंचकर गुरूवर से चार्तुमास हेतु विनती की। आलासन (राजस्थान) कमाठीपुरा, झाबुआ श्री संघ के अलावा कई श्री संघो ने गुरूवर से चार्तुमास हेतु विनती की। झाबुआ श्री संघ की ओर आचार्य श्री तीथेन्द्र सूरी समिति के अलावा श्री संघ के कई वरिष्ठ समाजसेवियों ने विनती की। आलासन श्री संघ के वरिष्ठ रमेश संघवी ने श्री संघ के सदस्यों के साथ गुरूदेव से चार्तुमास की भावभरी विनती की। गुरूदेव ने समस्त श्री संघो की विनती की अनुमोदना करते हुए कहा कि आपका प्यार और स्नेह, गुरू भक्ति मुझे मेरे गुरूवर की याद दिलाते है। जिनके साथ मेने झाबुआ, आलासन, खरसौद कला एवं कई शहरों में चार्तुमास किया। आपने समस्त श्री संघो से आज्ञा लेते हुए विन्रम अनुरोध किया की यदि आप सभी आलासन श्री संघ की विनती पर अपनी सहमती दर्शाते हो तो मैं आलासन श्री संघ को स्वीकृती प्रदान करूंगा। सभी श्री संघो ने गुरूवर के अनुरोध पर आलासन श्री संघ को सहमति प्रदान की।
धनचंद सूरीजी एवं तीर्थेन्द्र सूरीजी की अष्टप्रकारी पूजन पढ़ाई
आलासन चार्तुमास की जय होते ही संघ ने गुरूदेव की जयकारों के साथ प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर आचार्य श्री तीर्थेन्द्र सूरी समिति से वरिष्ठ अशोक राठौर, अनिल राठौर, संजयकुमार कांठी, श्री संघ के वरिष्ठ यशवंत भंडारी, संजय मेहता, खरसौद कला के अशोक जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। महोत्सव के अंतगर्त आचार्य श्री धनचन्द सूरीश्वरजी मसा एवं श्री तीथेन्द्र सूरी मसा की अष्टप्रकारी पूजन पढ़ाई गई। पूजन श्री हेमेन्द्र सूरी महिला मंडल ने पढ़ाई। त्रि-दिवसीय महोत्सव के लाभार्थी स्व. रमेश कुमारजी आसमल कटारिया संघवी जेठानी परिवार, हैदराबाद, श्री जुगराजजी वस्तिमलजी जी वाणीगोता हैदराबाद एवं राजेन्द्र स्पेयर पाटर््स हैदराबाद, मरूधर धुंम्बड़िया के विशेष सहयोग से हो रहा है। आयोजक तीर्थेन्द्र सूरी समिति की ओर से तीनों परिवार की अनुमोदना कीगई है।
आज मनाई जाएगी गुरू सप्तमी
श्री गौड़ीजी तीर्थ तीथेन्द्र धाम पर त्रिदिवसीय महोत्सव के अंतर्गत 9 जनवरी, रविवार को कई धार्मिक आयोजन पपू गुरूवर की पावन निश्रा में होगे। जिसमें प्रातः 8 बजे आरती, गुरू भक्तों की नवकारसी, गुरूदेव और आचार्य श्री लब्धिचन्द्र सूरीश्वर की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन, दोपहर में दोनों गुरूवर की अष्टप्रकारी पूजन पढ़ाई जाएगी। संध्या को आरती एवं गुरू भक्ति आयोजित की जाऐगी। आचार्य श्री तीथेन्द्र सूरी समिति ने समस्त गुरू भक्तों से श्री गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर पधारने का अनुरोध किया हैं।
Related
[ad_2]
Source link