[ad_1]
झाबुआ के राजगढ़ नाका गरबा प्रांगण पर एक साथ सैकड़ों छात्राओं ने किया आत्मरक्षा का प्रदर्शन, समापन पर प्रशिक्षकों का सम्मान के साथ अतिथियों का भी प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया
झाबुआ। स्थानीय राजगढ नाका गरबा ग्राउंड पर 8 जनवरी, शनिवार को मातृशक्ति को आत्मरक्षार्थ आत्मनिर्भर बनाने हेतु मंां त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओ द्वारा ‘‘तेजस्विनी’’ कार्य्रक्रम के अंतर्गत आत्मरक्षा कौशल का प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन शारदा समूह झाबुआ की ओर रखा गया था।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विश्व हिन्दू परिषद की प्रांत उपाध्यक्ष माला ठाकुर, विशेष अतिथि भारतीय स्त्री शक्ति की प्रांतीय सगठन मंत्री वीणा पैठनकर,ं झाबुआ डीएसपी महिला प्रकोष्ठ आशीष पटैल तथा शहर के समाजसेवी एवं युवा व्यवसायी अंकित छाजेड उपस्थित थे। छात्राओं के इस अभिनव शौर्य प्रदर्शन का लाईव प्रोग्राम के माध्यम से संपूर्ण शहर साक्षी बना। शारदा समूह की संचालिका एवं कार्यक्रम की मुख्य प्रणेता श्रीमती किरण शर्मा ने प्रारंभ में कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विगत कुछ समय से समाज में महिलाओं, विशेषकर युवतियों के साथ अभद्रता की घटनाओं में तेजी से उछाल आया है। महिलाओं के शारीरीक रुप से कमजोर होने की सामान्य जनधारणा, इसके लिए उत्तरदायी है। कोच बसंती कन्नोजे तथा दिनेश खराडी के कुशल मार्गदर्शन में अत्यंत अल्प समय में ही इन बालिकाओ ने इतनी मेहनत की है कि वे खुद न केवल आत्मरक्षा के गुर में पारंगत हो गई है, बल्कि वे अब मास्टर ट्रेनर की तरह अपने आसपास की अन्य युवतियों केा भी आत्मरक्षा का ये कौशल सीखा सकती है। श्रीमती किरण शर्मा ने आगे की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक गांव-फलिए में छोटी-छोटी संख्या में युवतियों के समूह बनाकर उन्हें आत्मरक्षा कौशल सिखाया जाएगा, ताकि संपूर्ण जिले मंें युवतियों के प्रति दुर्भावनापूर्वक होने वाली घटनाओ मंे कमी आ सके।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी
छात्राओं द्वारा किए गए शौर्यपूर्ण प्रदर्शन से अभिभूत होकर मुख्य अतिथि माला ठाकुर ने अपने उद्बोधन में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती का स्मरण करते हुए छात्राओं के इस साहसिक प्रदर्शन के लिए बधाई दी। छोटे-छोटे दृष्टांतो के मााध्यम से उन्होने बताया कि समाज मे तीन तरह के लोग होते है। एक वे जो कार्य को मजबूरी समझ कर करते है। दुसरे वे जो कार्य को जवबदारी समझ कर करते है तथा तीसरे वे जो किसी कार्य को अपना सोैभाग्य मानकर करते है। उन्होने छात्राओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आपको शारदा समूह के संचालक के रुप में तीसरे प्रकार के लोगो का सानिघ्य मिला है, तो आप भी उसी प्रकार का बनने की चेष्टा करना।
छात्राओं का प्रदर्शन आश्चर्यचकित करने वाला
इस अवसर पर संबोधित करते हुए डीएसपी आशिष पटेल ने कहा की इस कार्यक्रम को देखकर उन्हे ऐसा लग रहा है कि हमारा काम आप कर रहे है। छात्राओं के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए वे बोले कि इतने अल्प समय में तैयारी कर इतने सधे हुए तरीके से प्रदर्शन करना, पूर्व प्रशिक्षित लोगो के लिये भी संभव नही है। उन्होने कहा की झाबुआ जिलेे में हम आपके सहयोग से महिलाओं की जागरुकता के लिये सतत् कार्यक्रम चलाने की कार्य-योजना बनाकर उसे शीघ्र ही मूर्तरुप देने का प्रयास करेंगे।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
कार्यक्रम में प्रशिक्षक बसंती कन्नोजे का ट्रेकसुट देकर सम्मान किया गया। वहीं अतिथियांे को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। केशव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियो द्वारा राष्ट्रगान की संगीतमय प्रस्तुती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की स्मिता ने किया तथा आभार अंजली रेड्डी ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्राचार्य कपिल राठौर, जय डुके, विनोद नायक, निलेश त्रिवेदी सहित स्टॉफ में श्रीमती जागृति राठौर, पूजा पंचाल, सुश्री सुनिता भावसार, सुश्री जरीना मंडलोई, चंदा, मिरुन, निराली, संजन आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Related
[ad_2]
Source link