इंदौर – विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल,इंदौर विभाग के जिला जगन्नाथ में श्री कृष्णकुमार वर्मा (गुडडू भैया) को जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, रतलाम में आयोजित विहिप की मालवा प्रांत बैठक में संघ प्रांत कार्यवाह विनीत जी नवाथे, संघ प्रचारक एवं प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र जी भार्गव, प्रांत अध्यक्ष मुकेश जी जैन एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में हिंदुत्व एवं समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों के नवीन दायित्व की घोषणाएं की गईं एवं तीन दिवसीय इस बैठक में संघ के आगामी शताब्दी वर्ष समारोह के वृहद एवं विभिन्न आयोजन की जानकारी एवं विहिप द्वारा समाज में हिंदुत्व को सशक्त करने हेतु आगामी क्रियाकलापों एवं क्रियान्वयन पर रूपरेखा सुनिश्चित की गई।
