[ad_1]
SD NEWS LIVE
मेघनगर –झाबुआ जिले के थांदला के कन्या विद्यालय के प्राचार्य द्वारा पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी करने के ऑडियो वायरल होने के बाद पत्रकारो में गुस्सा फूट पड़ा इस आडियो में प्राचार्य एस कुमार कन्या छात्रावास में पदस्थ होस्टल अधिक्षिका से मोबाईल पर बात करते समय पत्रकारों के खिलाफ अपशब्द कह रहे जिसकी आडियो किलिप वायरल होने के बाद पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा और प्राचार्य एस कुमार के खिलाफ एफ आई दर्ज करने की मांग जिले भर के पत्रकारों द्वारा की जा रही है इसी कड़ी में विरोध स्वरूप आज मेघनगर के पत्रकारों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के नाम मेघनगर थाना प्रभारी टी एस डाबर को ज्ञापन सोपा ओर कार्यवाही की मांग की ज्ञापन का वाचन नीलेश भानपुरिया द्वारा किया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भंडारी , विमल जैन , सलीम शेरानी ,अनूप भंडारी , पंकज बडोला ,मनीष गिरधानी , रहीम शेरानी ,सुनील डाबी , भूपेंद्र बरमण्डलिया,असगर अली बोहरा , दशरथ सिंह कट्ठा , फारूक शेरानी , जिया उल कादरी , प्रकाश प्रजापति ,दिनेश पाटीदार आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे

Related
[ad_2]
Source link
