भारत माता की जय, गौ माता की जय, जय जवान जय किसान , जय श्री राम के नारों से गूंज उठा गांव
कनासिया, 26 जुलाई फौजियों के गांव के नाम से पहचान रखने वाले ग्राम कनासिया में आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशभक्ति से ओत-प्रोत आयोजन संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी कनासिया मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र डोन के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी पूर्व सैनिकों और देशसेवा कर रहे जवानों का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभी उपस्थित फौजी भाइयों ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर “भारत माता की जय”, “गौ माता की जय” ,”जय जवान जय किसान” और “जय श्री राम” के जयघोषों से गांव का वातावरण गूंज उठा।
मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र डोन ने कहा:
कनासिया गांव का हर फौजी हमारा गौरव है। आप सभी आशीर्वाददाता हैं और राष्ट्र की सेवा में आपके योगदान को नमन है। आप सभी का आशीर्वाद सदैव बना रहे।