शुजालपुर : विगत दिनों हरदा में करणी सेना की शांतिपूर्ण चल रही बैठक में करणी सैनिकों पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बर्बरता पूर्ण कार्यवाही कर लाठी चार्ज किया था ।
यहां तक की वहां उपस्थित निर्दोष महिलाओं को भी लाठी चार्ज में चोंटआई थी, करणी सैनिकों ने घटना के दूसरे दिन प्रदेश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सांकेतिक रूप से चक्का जाम किया था। शुजालपुर में भी आष्टा पचोर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम किसोनी जोड़ पर चक्का जाम कर दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की थी।
परंतु घटना के बाद आज दिनांक तक दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करना तो दूर की बात , बल्कि हरदा के पुलिस प्रशासन ने इसे व्यक्तिगत मुद्दा बता कर राज्य शासन को भ्रमित करने का प्रयास किया है।
जबकि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपूरा का कहना है की- हरदा की घटना व्यक्तिगत मुद्दा नहीं थी, बल्कि इंदौर के व्यापारी द्वारा एक नागरिक को नकली हीरा विक्रय किया गया था ,और उस बेईमान व्यापारी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु हरदा में करणी सैनिकों की शांतिपूर्ण बैठक चल रही थी, करणी सेना ने सदैव समाज के किसी भी व्यक्ति को न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन किया है ।
और भविष्य में भी करती रहेगी, अभी तक निर्दोष करणी सैनिकों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण किए गए लाठीचार्ज चार्ज के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं करने पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में करणी सैनिक 18 जुलाई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कलेक्टरों को ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे ।
इसी तारतम्य मैं कल 18 जुलाई को लगभग 11:00 बजे जिले भर के करणी सैनिकों द्वारा जिला अध्यक्ष सोनू बना “सांप खेड़ा” के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय शाजापुर पर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर शाजापुर को ज्ञापन दिया जाएगा करणी सेना के शुजालपुर तहसील अध्यक्ष राजपाल सिसोदिया ने माधव एक्सप्रेस को बताया कि कल सुबह करणी सैनिक महाकाल साफा हाउस फ्रीगंज शुजालपुर मंडी में एकत्र होकर शाजापुर प्रस्थान करेंगे, राजपाल सिसोदिया ने करणी सैनिकों के साथ ही समाज के लोगों से अपील की है कि वह कल होने वाले विरोध प्रदर्शन को सफल बनाकर अपना सहयोग प्रदान करें।