वन विभाग की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाकर हटाए अवैध अतिक्रमण
थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस
मेघनगर तहसील के ग्राम सजेली नान्यासाथ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय नजर आई। बीट क्रमांक 75 व 76 में वन विभाग की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया। वन विभाग की टीम डीएफओ भारतसिंह सोलंकी के नेतृत्व में एवं एसडीओ दिनेश गौर के कुशल मार्गदर्शन तथा थांदला रेंजर टीआर हटिला, झाबुआ रेंजर अभिलाषा राव कालवा, पेटलावद रेंजर ओम बिरला एवं थांदला, झाबुआ तथा पेटलावद के लगभग 70 वन कर्मियों व 20 चौकीदारों की उपस्थिति में वन विभाग की टीम 2 जेसीबी मशीन, 5 ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ लाव लश्कर के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंची जहां पर अतिक्रमण कारियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को बेदखल किया। तथा ग्रामीणों को हिदायत दी कि शासकीय भूमि पर स्वयं भी अतिक्रमण नहीं करे तथा ग्राम में होने वाली अवैध गतिविधियों हो तो इसकी सूचना वन विभाग की टीम को अवश्य दे। गौरतलब है कि ग्रााम सजेली नान्यासाथ में विगत 6 दिसंबर 25 को गौकशी का मामला सामने आया था जिसके बाद से प्रशासन यहां अपनी पैनी निगाह रखे हुए हैं। डीएफओ सोलंकी ने इस दौरान कहा कि वन में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को नहीं होनेे दिया जाएगा, इसके लिए ग्रामीणों की मदद ली जा रही है, वे आशंका होने पर इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को देते रहेंगे।
