एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट बंद पाए जाने पर आकाश नमकीन का प्रोडक्शन यूनिट हुआ सील
December 23, 2021
Spread the love
इंदौर 23 दिसम्बर, 2021 कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में अपशिष्ट जल के निपटान के मानकों का पालन ना करने वाली औद्योगिक इकाईयों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा सतत रूप से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज अपर कलेक्टर श्री पवन जैन द्वारा आकाश नमकीन के प्रोडक्शन यूनिट का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नमकीन फेक्ट्री के दोनों एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट बंद पाए गए। टेंकर से बिना प्राइमरी ट्रीटमेंट के दूषित पानी कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाना पाया गया। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित मानकों का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन द्वारा उक्त फेक्ट्री का प्रोडक्शन यूनिट सील करने की कार्रवाई की गई। साथ ही आगामी 48 घंटे में फेक्ट्री में स्थापित दोनों ट्रीटमेंट प्लांट शुरू करने के भी निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि कोई भी फेक्ट्री/औद्योगिक इकाई बिना प्राइमरी ट्रीटमेंट के दूषित पानी कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट में डिस्चार्ज नहीं करेगें। यदि किसी भी फेक्ट्री द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जायेगा तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।