विधानसभा में, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के विधानसभा के गृह क्षेत्र में, बाग विकासखंड के 7 आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र नरवाली संकुल केंद्र के ३० स्कूलों में ५ साल से शिक्षक नहीं।
धार (संवाददाता विजेंद्र चिंटू पाल )गंधवानी विधानसभा के नरवाली संकुल केंद्र के कहीं स्कूलों में, शिक्षक के अभाव में, बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। शासन- प्रशासन अपनी
कई योजनाएं चला रही है। लेकिन धार जिले के गंधवानी विधानसभा के बाग विकासखंड में, नरवाली संकुल केंद्र पर 30 स्कूलों में शिक्षक के अभाव में ताले लगे हुए हैं। शासन प्रशासन बड़े-बड़े पोस्ट पर डिंडोरा पीट रही है कि स्कूल चले हम अभियान
चला रही है, जिसमें लाखों करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं और जिले के गंधवानी विधानसभा के बाग विकासखंड के नरवाली संकुल केंद्र के 30 स्कूलों में शिक्षक नहीं होने से 5 साल से स्कूलों में ताले लगे हुए हैं। प्राथमिक स्कूल नरवाली, प्राथमिक स्कूल झाई प्राथमिक स्कूल
पुजारिया, फलिया, झाई प्राथमिक स्कूल चौकीदार फलिया झडामली, प्राथमिक स्कूल बामनिया फलियत काकड़वा, प्राथमिक स्कूल छडावत प्राथमिक स्कूल हासलबड़, प्राथमिक स्कूल मीनाबा फलिया हासलबाड़, प्राथमिक स्कूल मसानिया फलिया गुराडिया,
प्राथमिक स्कूल मालपुरा पिपरानी, प्राथमिक स्कूल सिंगारचोरी, प्राथमिक स्कूल घोड़दलिया सहित कहीं स्कूलों में 5 साल से ताले लगे हुए हैं। नरवाली संकुल केंद्र में शिक्षक नहीं होने से हजारों बच्चे शिक्षा से बंचित है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण शासन प्रशासन आदिवासियों के साथ पक्षपात कर रही है। बच्चों के माता-पिता शिक्षित नहीं होने से अपने बच्चों को लेकर गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र की ओर पलायन कर
रहे हैं। इनका कहना है:
(1) मेरी विधानसभा में भाजपा सरकार पक्षपात कर रही है। बन्द स्कूलों में, शिक्षकों की नियुक्ति
की जाए में बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हु। नेता प्रतिपक्ष, उमंग सिंगार
(2) कई स्कूलों में शिक्षक कई वर्षों से नहीं है इस की जानकारी हम समय-समय पर बरिष्ठ अधिकारियों को लिखित में देते हैं, लेकिन अभी तक स्कूलों में शिक्षक नहीं है। दीप सिंह डाबर, जन
शिक्षक नरवाली संकुल आपके माध्यम से मुझे पता चला। नरवाली संकुल केंद्र के स्कूलों में ताले लगे हुए है। स्वयं जाकर निरीक्षण करूंगा उसके बाद जो भी उचित कार्यवाही होंगी करूंगा। एन एस वरकड़े, सहायक आयुक्त धार
