इंदौर । स्टेट ऑफ़ आर्ट, मॉडल ब्लड सेंटर एम. वाय. हॉस्पिटल, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज, इंदौर द्वारा बुधवार को डोनर्स मोटिवेशन अवेयरनेस एंड रेशनल यूज़ ऑफ़ ब्लड विषय पर कार्यशाला व सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले तथा रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओ को सम्मानित किया गया । जिसमे डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर लगातार तीन वर्षों से डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर लगाने के लिए समिति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट ने यह सम्मान प्राप्त किया । इस दौरान ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (एम्स) भोपाल की एचओडी डायरेक्टर डॉ. मनीषा श्रीवास्तव एवं डॉ. अनिल जोशी, प्रो. डॉ. अशोक यादव, प्रो. डॉ. संजय दीक्षित, डॉ. रामु ठाकुर सहित अन्य डॉक्टर्स व रक्तदाता व संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद थे ।
