अशोक नगर – कलेक्टर आर.उमामहेश्वरी द्वारा शुक्रवार को कोविड टीकाकरण के संबंध में जनपद पंचायत मुंगावली में सचिव, रोजगार, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ बी.एस.जाटव, जनपद पंचायत सीईओ जितेंद्र जैन, तहसीलदार दिनेश सांवले, बीएमओ अमित पांडे, संबंधित अधिकारी एवं मैदानी अमला उपस्थित था। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि टीकाकरण कार्य को अधिकारी,कर्मचारी एवं मैदानी अमले द्वारा पूरी निष्ठा के साथ शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड वैक्सीनेशन से ड्यू लोगों की सूची तैयार कर टीकाकरण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गांवों में तीन दिन के अंदर टीकाकरण के लिए शेष रहे लोगों का सर्वे कराकर उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण केंद्र पर पहुँचाये। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी, कर्मचारी टीम वर्क के रूप में काम करें। जो भी व्यक्ति दूसरे डोज के लिए शेष है उसका टीकाकरण कराए। कलेक्टर ने जनपद सीईओ, तहसीलदार, बीएमओ को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन के लिए अलग अलग सेक्टर के व्हाट्सएप ग्रुप बनाये और प्रतिदिन दूसरे डोज के लिए शेष लोगों की सूची तैयार करके कर्मचारियों को उपलब्ध कराएं। जिससे कर्मचारियों को दूसरे डोज से वंचित लोगों का आसानी से दूसरा डोज लगाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर आर.उमामहेश्वरी ने मुंगावली भ्रमण के दौरान सिविल अस्पताल मुंगावली का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही अस्पताल में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सकों से बात की एवं आवश्यक निर्देश दिए।