निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की जावरा खाचरौद नाका स्थित कृषि उपज मंडी में नीलाम व्यवस्था को लेकर विवाद हो गया जहाँ प्याज की ट्राली के नीलाम पश्चात तोल प्रकिया के दौरान प्याज ट्राली को हल्का व खराब माल बताकर ट्राली को व्यपारी द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया ,जिस पर किसानों ने आपत्ति उठाते हुए व्यापारियों के खिलाफ मंडी कमेटी में शिकायत की, जिस पर व्यापारियों द्वारा बुधवार को नीलाम करने से ना कह दिया गया,उक्त घटना के बाद मंडी कमेटी ने नीलम बन्द कर दिया नीलम बन्द होने से गुरुवार सुबह से ही किसान धरना प्रदर्शन कर मंडी की गलत व्यवस्था को लेकर गेट पर प्रदर्शन शुरू किया,किसानों ने समस्या बताते हुए कहा कि व्यपारियो द्वारा उपज को नीलाम के दौरान ख़रीद लिया जाता है लेकिन तोल के दौरान उपज को हल्का व खराब बता कर भाव कम करने के लिए दबाव बनाया जाता है जिसके कारण कई किसान मंडी कमेटी में शिकायत भी करते है लेकिन मंडी अधिकारियों द्वारा सिर्फ समझाइस दी जाती है जिसके कारण किसान परेशान होकर कम भाव मे ही ट्रॉली नीलम के लिए विवश हो जाता है,लेकिन व्यापरियों की मनमर्जी के आगे मंडी कमेटी कोई सख्त निर्णय नही लेती, जिससे व्यापारियों के हौसले बुलंद हो जाते है। किसानों ने कहा कि मंडी कमेटी जल्द नीलम व्यवस्था को सुचारू करे या मंडी में प्याज नीलाम जावरा में पूर्णतः बन्द करे ।