
उज्जैन – लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233G2 रीजन 5 रेड वर्ष 2024 – 25 की रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन छाया विनीत लोखंडे की रीजन कॉन्फ्रेंस रेड “छवि” द मार्क का आयोजन होटल सोलिटेयर हरिफाटक रोड उज्जैन में सुबह 09:30 से किया जा रहा है।
जिसमें चारो झोंन चेयरपर्सन लायन अश्विन कासलीवाल, लायन्स क्लब क्षिप्रा , हारमनी, टेक्नोक्रेट , एवं डायनामिक लायन प्रदीप यादव के लायंस क्लब फ्रैंड्स, क्लासिक, एवं आनंद, नागदा गोल्ड
लायन फाल्गुनी बियानी के लायंस क्लब पेशन, न्यू वॉइसेस, विंग एवं उड़ान लायन मधु गुप्ता के लायन क्लब सुरभि , उज्जयिनी , सांदीपनि , एवं गोल्ड न्यू वॉइसेस क्लबो द्वारा वर्ष भर किए गए सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी एम जे एफ लायन मनीष शाह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3233G2 , विशेष अतिथि एम जे एफ लायन प्रवीण वशिष्ट प्रथम वाईस डिस्ट्रिक गवर्नर उज्जैन , लायन महेश मालवीय द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक गवर्नर 3233 G2 पीएमजेएफ लायन डॉ.साधना सोडाणी पूर्व डिस्टिक गवर्नर 3233G2 ,मुख्य वक्ता पी एम जे एफ लायन मोनिका सावंत डिस्ट्रिक गवर्नर 317 B GAT एरिया लीडर विशिष्ट अतिथि डॉ.राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर विक्रम विश्व विद्यालय रहेंगे ।
कॉन्फ्रेंस चेयर पर्सन पी एम जे एफ लायन डॉक्टर सतिंदर कौर सलूजा कॉफ्रेंस को चेयर पर्सन लायन प्रवीण खंडेलवाल रहेंगे ।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अश्विन चोपड़ा एवं दीपक राजवानी द्वारा संयुक्त रूप से दी गई ।