
इंदौर – एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता को फेडरेशन ऑफ इंडियन माईक्रो, स्मॉल एंड मिडियम इंटरप्राइजेस, नई दिल्ली की सेन्ट्रल कार्यकारिणी में वर्ष 2025-26 के लिए “एसोसिएशन श्रेणी” के अंतर्गत सदस्य मनोनीत किया गया है। फेडरेशन की इस सीईसी कमेटी में मध्यप्रदेश राज्य से श्री योगेश मेहता एकमात्र सदस्य मनोनीत हुए है।
FISME एमएसएमई अधिनियम 2006 के तहत गठित राष्ट्रीय एमएसएमई बोर्ड का सदस्य है। देश के एसएमई नीति निर्माण तंत्र में FISME का विशेष प्रतिनिधित्व है और इससे परामर्श भी लिया जाता है। यह भारत में प्रमुख बहुपक्षीय और द्विपक्षीय निकायों जैसे कि UNIDO, ILO, UNCTAD, DFID, GTZ आदि के साथ घनिष्ठ सहयोग में भी काम करने वाला राष्ट्रीय संगठन है।
इसी माह FISME के नये अध्यक्ष का भी चुनाव एवं सेन्ट्रल कार्यकारिणी 2025-26 की प्रथम बैठक होगी जिसमें श्री योगेश मेहता सम्मिलित होगे। बैठक में भविष्य की योजनाओं एवं गतिविधियों के साथ एमएसएमई की ग्रोथ व फेन्डस् ऑफ एमएसएमई इन पार्लियामेंट जैसे महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर चर्चा की जायेगी। एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने अध्यक्ष श्री योगेश मेहता के मनोनयन पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है।