चंदेरी– वंचित समुदाय को अपने अधिकारों की प्राप्ति हेतु शहर में रहने वाले पत्रकार और समाजसेवियों तथा जन सरोकार से जुड़े लोगों के साथ मिलकर ही आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी। उक्त बातें गुरुवार को चंदेरी के पर्यटन ग्राम प्राणपुर की अमराई होटल में आयोजित दो दिवसीय जन वकालत प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रन सिंह परमार ने कही। उन्होंने कहा कि सहरिया समाज कई वर्षों से गरीबी एवं अन्याय का सामना कर रहा है। एकता परिषद संगठन ने कई वर्षों की मेहनत के बाद गांव- गांव में संगठन निर्माण कर कुछ युवा साथियों को चिन्हित किया है ।बहुत प्रयास के बाद भी अभी भी इस समुदाय में पढ़े-लिखे साथियों को चिन्हित करना मुश्किल का काम है इस तरह के प्रशिक्षण शिविरों को आयोजित करने के पीछे यही उद्देश्य है कि समाज के बीच से कुछ पढ़े-लिखे युवा साथियों को निकाल कर उन्हें प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बनाया जाए जिससे वह समाज में वापस जाकर लोक हित के कार्यों को आगे बढ़ा सके इसके साथ ही ऐसे प्रशिक्षणों के अवसर पर शहर में जन सरोकार के मुद्दों पर काम कर रहे साथियों को भी इनके साथ जोड़ना है जिससे कि गरीबों के हक अधिकार में उनका सहयोग प्राप्त किया जा सके। ज्ञात हो कि अशोकनगर जिले के चंदेरी तहसील में एकता परिषद एवं महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा दो दिवसीय जन वकालत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा गया जिसमें चंदेरी एवं मुंगावली तहसील के 30 युवा साथियों ने जन वकालत पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम में एकता परिषद के प्रांतीय संयोजक श्री डोंगर भाई, प्रीति बहन एवं अशोकनगर जिले के स्थानीय कार्यकर्ता शामिल रहे।