इंदौर(माधव एक्सप्रेस)
भगवान सिंह बोडाना(सरपंच) की पौत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भजन संध्या आयोजित की गई। इस अवसर पर बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया गया। पंडित अभिषेक व्यास के मधुर भजनों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनोद परमार ,विष्णु बोडाना , सचिन बोडाना सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।