रायपुर, 9 जनवरी । राजधानी के शहीद स्मारक भवन में गुरुवार काे निकाय चुनाव के लिए रायपुर जिले के जनपद अध्यक्षों व जिला पंचायत सदस्याें के लिए आरक्षण प्रक्रिया जारी है। वहीं जनपद पंचायतों की आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिला पंचायत सदस्यों के लिए आरक्षण का कार्य चल रहा है।
रायपुर जिले में चार जनपद पंचायत हैं। इसमें से अभनपुर जनपद अध्यक्ष के लिए एससी महिला, आरंग जनपद अनारक्षित महिला, धरसीवा जनपद अध्यक्ष ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं तिल्दा नेवरा जनपद अध्यक्ष अनारक्षित के लिए आरक्षित किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले के चुनाव में धरसीवा जनपद एससी महिला, आरंग जनपद अनारक्षित, अभनपुर जनपद अनारक्षित महिला और तिल्दा जनपद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित था।