निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिलें के बड़ावदा तहसील से लगे लोद गांव की महिला श्यामा कुंवर द्वारा ज़िला एसपी कार्यालय जाकर अमित कुमार को पत्र सौंप शिकायत पर मांग की गई कि मेरे पति का देहावास हो गया है परिवार में कोई नही है। मुझ प्रार्थीयां के स्वामित्व व आधिपत्य से ग्राम लोद तहसील जावरा जिला रतलाम में कृषि भुमि सर्वे क. 379/1/1, 380/1. 381, 376/1/1/1, कि भुमि स्थित है। उक्त भुमि से मेरा गुजर-बसर व भरण-पोषण होता है। उक्त भुमि पर गांव के ही दबंग पप्पुसिंह, फतेसिंह, पिता माधुसिंह व मेहताबसिंह पिता रूपसिंह राजपुत के द्वारा जबरन अवैध आधिपत्य कर लिया गया था। जिसके सबंध मे मेरे द्वारा तहसील न्यायालय बडावदा मे प्रकरण प्रस्तुत कर उक्त लोगो का कब्जा हटाने का निवेदन किया गया था जिसका प्रकरण कमांक 04/1-70/2024-25 है। उक्त प्रकरण में तहसीलदार महोंदय द्वारा दिनांक 06/09/2024 को आदेश पारीत कर दबंग पप्पुसिंह आदि का मेरी भुमि से पुलीस के सहयोग व उपस्थिती मे कब्जा हटाने व कब्जा मुझे प्रदान करने का आदेश संबधित राजस्व निरिक्षक, पटवारी को दिया था। जिसके पालन मे दिनांक 05/11/2024 को मय पुलीस बल के राजस्व निरिक्षक व पटवारी द्वारा दबंग पप्पुसिंह आदि से मोके पर मुझे चुने पत्थर के निशान कायम कर व पोल गाडकर कब्जा प्रदान करवाया गया था तथा कब्जा रिर्पोट व पंचनामा बनाया था जिस पर कब्जा प्रदान करने वाले पप्पुसिंह आदि द्वारा भी हस्ताक्षर किये गये थे। विधिवत कब्जा मुझे प्राप्त होने के बाद जब मे खेती हेतु अपने खेत पर जाती हु तो पप्पुसिंह, फतेसिंह, पिता माधुसिंह व मेहताबसिंह पिता रूपसिंह व धारासिंह पिता फतेसिंह, रमेन्द्रसिंह पिता फतेसिंह, बनाकुवंर पति पप्पुसिंह, महेन्द्रसिंह पिता पप्पुसिंह, सुर्यपालसिंह पिता पप्पुसिंह व रजनुकुवंर पिता पप्पुसिंह राजपुत निवासीगण ग्राम लोद तहसील जावरा जिला रतलाम द्वारा मेरे साथ अभद्र भाषा बोल कर मुझे अपने खेत पर जाने से रोका जा रहा है तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा उक्त लोगो द्वारा पुनः उक्त भुमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सबंध में मेरे द्वारा दिनांक 23/11/2024 को थाना बडावदा पर लिखीत रिर्पोट की थी किन्तु चोकी प्रभारी व बडावदा थाना प्रभारी एवं प्रधान आरक्षक मन्नालाल द्वारा सबंधित लोगो से हितबद्ध होकर उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है तथा उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की जा रही है। में असहाय हु मेरी उक्त लोगो से सुरक्षा की जावे तथा उक्त लोगो के विरूद्ध सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे तथा उक्त लोगो को पाबंद किया जावे कि मेरी भुमि पर मुझे शांतीपूर्वक खेती करने देवे तथा किसी प्रकार का विवाद नहीं करे। अतः निवेदन है कि, पप्पुसिंह, फतेसिंह, पिता माधुसिंह व मेहताबसिंह पिता रूपसिंह व धारासिंह पिता फतेसिंह, रमेन्द्रसिंह पिता फतेसिंह, बनाकुवंर पति पप्पुसिंह, महेन्द्रसिंह पिता पप्पुसिंह, सुर्यपालसिंह पिता पप्पुसिंह व रजनुकुवंर पिता पप्पुसिंह राजपुत निवासीगण ग्राम लोद तहसील जावरा जिला रतलाम के विरूद्ध प्रकरण पंजिबद्ध कर कठौर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने कि जावे तथा उक्त लोगो को पाबंद किया जावे कि मेरी भुमि पर मुझे शांतीपूर्वक खेती करने देवे तथा मुझसे किसी प्रकार का विवाद नही करे। जिस पर एसपी अमित कुमार द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर हाटपीपल्या चौकी प्रभारी से समस्या के संबंध में जानकारी ली गई वहीं कार्यवाही हेतु कहा गया।
Related Stories
December 22, 2024