अशोक नगर/माधव एक्सप्रेस (शंकर सिंह राजपूत)
प्रभारी मंत्री तोमर ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर एक व्यक्ति तक पहुंचाकर उनके जीवन को आर्थिक संबल प्रदान करना है। शासन द्वारा जनकल्याण के अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। पात्र हितग्राही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने ग्राम में विकास कार्यों को कराए जाने के लिए हर संभव मदद दिए जाने हेतु ग्रामीणों को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास की परिकल्पना को साकार करना हम सभी का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गरीबों,पात्र हितग्राहियों को राशन मिले। साथ ही पात्र बुजुर्गो को पेंशन एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर बिजली नहीं आ रही है, फिर भी हर माह उन्हें बिल भेजे जा रहे हैं। इस पर मंत्री तोमर ने बिजली बिल सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए । मंत्री ने कहा कि ग्राम में कम से कम 10 घंटे बिजली तो मिलना ही चाहिए। प्रभारी मंत्री से ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें अब तक कुटीर नहीं मिली है। प्रभारी मंत्री ने सर्वे कराकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। ग्रामीणोंने पेंशन व अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाये जाने की बात भी प्रभारी मंत्री को बताई। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिए कि सात दिन में यहां जन समस्या निवारण शिविर लगाया जाए। प्रभारी मंत्री ने रात्रि विश्राम ग्राम में किया प्रभारी मंत्री तोमर ने ग्राम निदानपुर में रात्रि विश्राम किया। उन्होंने ग्राम में चारपाई पर रात बिताई। गुरूवार को सुबह ग्राम निदानपुर में ग्राम का भ्रमण कर घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीण द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।।
इस मौके पर अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी, कलेक्टर आर.उमामहेश्वरी,पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया,भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश सिंह रघुवंशी, एसडीएम प्रथम कौशिक सहित अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



