उज्जैन /4, दिन पूर्व विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के नाम पर उत्तर प्रदेश गुजरात से आए दर्शनार्थीयो से पुजारी प्रतिनिधि पुरोहित द्वारा पैसे लेकर दर्शन करवाने का मामला उजागर हुआ
अचानक कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का औचक निरीक्षण नंदी हाल में क्षमता से ज्यादा दर्शनाथी की उपस्थिति शंका का विषय पूछताछ में पता चला कि मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि ने पैसा लेकर नंदीहाल से दर्शन करवाए कलेक्टर ने पुजारी प्रतिनिधि सहित 6 को निलंबित करा
घटनाक्रम यहां नहीं रुका आगे पड़ताल में पता चला कि मंदिर के कर्मचारी तक इस घिनोने कृत में लिप्त है कहीं सालों से एक ही जगह पर जमे रहने के कारण सभा मंडप प्रभारी राकेश श्रीवास्तव एवं सफाई प्रभारी विनोद चौकसे के अकाउंट को जब चेक करा गया तो लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन पाया गया पैसे लेकर दर्शन करवाने का गोरख धंधा कहीं सालों से महाकालेश्वर मंदिर में चल रहा है
पूर्व में भी मंदिर प्रशासन को माधव एक्सप्रेस के द्वारा मूहिम चलाकर चेताया गया था ताज्जुब की बात यह है कि मंदिर परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उसके बावजूद भी यह गोरखधंधा फल फूल रहा है
इस आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता हो सकता है अधिकारियों की भी मिली भगत हो क्योंकि बिगर साठ गाठ के यह काम मुमकिन नहीं है
पूर्व प्रशासक से माधव एक्सप्रेस के पत्रकार अभिजीत दुबे ने मांग की थी कि महाकाल मंदिर में एक ही जगह जो कर्मचारी सालों से जमे है यह हटाकर रोटेशन ड्यूटी लगाई जाए ताकि इस तरह के गोरख धंधे पर अंकुश लगाया जा सकता है
कलेक्टर से चर्चा में बताया गया कि पुलिस अभी जांच कर रही है कितने पैसों का लेनदेन घोटाला हुआ और कौन-कौन लोग शामिल है इसका पता आगे पड़ताल में चलेगा अब आगे देखना यह है कि इन घोटालेबाजों पर करवाई होती है या पूर्व की तरह लीपापोती करके मामले को दबा दिया जाता है , जो भी हो हम यही चाहते हैं कि महाकाल मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल ना हो,