निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा ही नही बल्कि प्रदेश के हर छोटे नगरों में चौराहों ओर गलियों के किनारे ड्रेनेज सिस्टम की गलत बनावट से कही टूटी फूटी नालियां नजर आती है तो कहि खुले चेम्बर ऐसे में हादसों का अंदेशा प्रतिदिन बना रहता है लेकिन लोकतंत्र में सत्ता के प्रतिनिधियों को चुनने वाली जनता सिर्फ चुनाव तक ही सीमित रहकर वोट देकर गली के पार्षदो ओर नगर महापौर को भूल जाती है कि वे ही क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाएंगे, कमजोर लोकतंत्र और कमजोर शासन के जनप्रतिनिधियों को प्रशासन भी अशक्त समझ कर क्षेत्रीय जरूरी कार्यों पर ध्यान नही देता जिसका खामियाजा क्षेत्र की पूरी जनता को भुगतना पड़ता है ऐसा ही वाक्या जावरा नगर के रावण दरवाजा क्षेत्र स्थित नाई गली के किनारे खेलु हुए नाली चेम्बर में 3 साल के बच्चे सत्य के गिर जाने पर घटा राहगीर राम राठौर द्वारा बच्चे कों गिरने पर तत्काल बचा लिया गया जिसके बाद से जावरा नगर के सारे गड्ढे ओर चेम्बर जनता को याद आ गए लेकिन वो जनप्रतिनिधि याद नही आए जिनकी वजह से यह लचर सिस्टम चल रहा हैं।वही घटना के सूचना पर नगरपालिका द्वारा नाली को फर्स से ढकवा दिया गया है।