निप्र,सैलाना(लखन पंवार) रतलाम ज़िले कि राजा भोज जन कल्याण समिति द्वारा राजपूत बोर्डिंग में जिले की सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं का दीपावली मिलन समारोह रखा गया, इस समारोह में सैलाना के फिल्म निर्माता निर्देशक राजेंद्र राठौड़ का सम्मान किया गया । इस अवसर पर राठौर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट द्वारा जिले पर बनाई जा रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर जिले के सभी संस्थाओं से अनुरोध किया कि अपने क्षेत्र में प्रसिद्ध जगह धार्मिक ऐतिहासिक सांस्कृतिक की जानकारी संस्था को उपलब्ध कराई जाए, ताकि फिल्म में इसका समावेश किया जा सके, साथी राठौर फिल्म की सहयोगी संस्था जय श्री राम म्यूजिक द्वारा भी क्षेत्र के गीतकार संगीतकार एवं गायको को आने वाले म्यूजिक वीडियो में प्राथमिकता से मौका दिया जाएगा , इस दीपावली मिलन समारोह पर संस्था प्रमुख नरेंद्र सिंह पवार , डॉ प्रदीप सिंह सिंह राव , गुरु गोविंद सिंह राठौर साहब,मध्य प्रदेश फिल्म फेडरेशन के संस्थापक ओमप्रकाश त्रिवेदी ,जिले की समस्त संस्थाएं उपस्थिति रही जिले के प्रतिभावान कलाकारों द्वारा गीत कविता का पठन और गायन किया गया यह कार्यक्रम अपने आप में बड़ा ही अनूठा था जहां जिले के सभी संस्थाओं के प्रमुख एवं कलाकार एक मंच पर उपस्थित रहे, राठौर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम होने से क्षेत्र के कलाकारों को मंच और मौका मिलता है और अपनी प्रतिभा दिखाने का भी, रतलाम जिले में एक सुसज्जित ऑडियो वीडियो ऑडिटोरियम ना होने के कारण प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम रतलाम में नहीं हो पा रहे हैं ,आजादी के 78 साल बाद भी हमारी सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाएं कार्यक्रम करने के लिए अनाथ की तरह जगह ढूंढती रहती है यह हमारा दुर्भाग्य है। संस्था द्वारा शासन से मांग की गई है कि आने वाले समय में व्यवस्थित ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाए ताकि जिले के कलाकारों को संगीत कार्यक्रम नाट्य विधा में सुविधा प्रदान हो साथी इस ऑडिटोरियम में जिले के साहित्यकार कलाकार एवं इतिहास की गैलरी भी बनाई जाए ताकि आने वाले पीढ़ी को जिले के गौरवशाली इतिहास की जानकारी मिल सके ।