निप्र,जावरा (लखन पंवार)मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागोद क्षेत्र के ग्राम गंगवारिया में बिजली संकट से लगभग 15 दिनों से इस गाँव के 2000 से अधिक लोग अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ा ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन दीपावली के पावन अवसर पर भी गाँव अंधकार में ही रहा, बिजली बिल बकाया होने के कारण पूरे गाँव की बिजली काट दी गई, परंतु ग्रामीणों का कहना था कि कई लोग पहले ही बिल का भुगतान कर चुके हैं,इस घटना से ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी रही, और वे न्याय की अपील करते रह गए, एक ओर जहां सतना जिलें कि पंचायत लाइट को तरसती रही तो दुसरी ओर रतलाम ज़िले के जावरा जनपद कि सरसी पंचायत में स्ट्रीट लाइट बंद नहीं करके बिजली का अतिदोहन किया जा रहा हैं जिससे पंचायत को बिजली का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा हैं, सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट पोल की रात में रोशनी देने के पश्चात दिन के समय उपयोगिता न होने पर बंद करने की कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा , पंचायत सचिव से इस संबंध में जानकारी लेने पर बताया कि पहले लाइट बंद होती थी लेकिन अब बंद नहीं होती बिजली बिल अधिक भुगतान की बात पर सचिव पुष्कर चारोडिया सरपंच से बात करने की बात कहने लगे, ओर कहा कि हमने एम.पी.बी को आवेदन दे रखा हैं साल भर से लाइन मेन को कह रहे हैं सुन नहीं रहा हैं केबल की व्यवस्था नहीं है जिससे पंचायत को अतिरिक्त बिजली बिल का नुकसान हो रहा हैं ,वहीं सरपंच प्रतिनिधि से बात करने पर उन्होंने बताया कि लाइन मेन ने दिवाली बाद लाइट बंद करने के संबंध में बात कहीं थीं लेकिन अब तक बंद नहीं की , वहीं विद्युत विभाग सरसी कर्मचारी लाइन मेन को कॉल लगाने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।