09 नवंबर एवं 10 नवंबर 2024 को विशेष शिविर का होगा आयोजन
दंतेवाड़ा, 08 नवंबर 2024
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 कार्यक्रम अनुसार 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची में विलोपन कराने, संशोधन एवं स्थानांतरण कराने हेतु दावा,आपत्ति प्राप्त किया जाना है । इस संबंध में उक्त दावा, आपत्ति प्राप्त करने की अवधि के मध्य 09 नवंबर 2024 (शनिवार) और 10 नवंबर 2024 (रविवार) को विशेष शिविर आयोजन करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं उक्त विशेष शिविर तिथियों में बी.एल.ओ., अभिहित अधिकारियों को मतदाता सूची एवं फार्म-6 (नाम जोड़ने), फार्म-7 (नाम विलोपन), फार्म-8 (नाम, लिंग, उम्र, पता में संशोधन, स्थानांतरण) में दावा-आपत्ति संबंधी कार्य करेंगे तथा सुपरवाईजरों के द्वारा मतदान केन्द्रों में बी.एल.ओ., अभिहित अधिकारी की उपस्थिति एवं दावा-आपत्ति संबंधी कार्य का निरीक्षण किया जावेगा।
इसके अलावा उपरोक्त कार्यों के संबंध में कमिश्नर, बस्तर संभाग, जगदलपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी, दंतेवाड़ा, एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, दंतेवाड़ा द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जावेगा । अतः इस संबंध में बी.एल.ओ., अभिहित अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया।