दंतेवाड़ा, 08 नवंबर 2024
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संबंध में कार्यक्रम जारी किया गया है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम अनुसार दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची में विलोपन कराने, संशोधन एवं स्थानांतरण कराने हेतु दावा, आपत्ति प्राप्त किया जाएगा ।
इस संबंध में 09 नवंबर 2024 (शनिवार), 10 नवंबर 2024 (रविवार) एवं 16 नवंबर 2024 (शनिवार) 17 नवंबर 2024 (रविवार) को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्तhttps://voters.eci.gov.in// एवं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची में विलोपन कराने, संशोधन एवं स्थानांतरण कराने हेतु आवेदन किया जा सकता है।