आयुष विभाग के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) नगर परिषद कार्यालय थांदला में आयुष विभाग जिला झाबुआ एवं उद्यानिकी विभाग जनपद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग थांदला के समन्वय से आजादी का अमृत महोत्सव आयुष विभाग आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष श्री बंटी डामोर के द्वारा भगवान धन्वंतरी पूजन कर किया गया श्रीमान कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रमिला चौहान के निर्देशन में औषधीय पौधों की जानकारी उपस्थित हितग्राहीयों को दी गई आयुष विभाग थांदला के द्वारा हितग्राहियों को आंवला करंज, निंबू, तुलसी एवं निम्ब आदि औषधीय पौधों का वितरण कर वायुदूत ऐप में दर्ज करने हेतु प्रेरित किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रवेश उपाध्याय ने किया इस दौरान डॉक्टर बाबू राठौड़ ने स्वागत भाषण दिया जिन्होंने दिए पौधों के महत्व के बारे में समझाया एवं पौधे लगाएं और वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु लोगों को प्रेरित किया। डॉक्टर राकेश अवास्या ने अतिथियों के एवं हितग्राहियों को डेंगू से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि का वितरण कर डेंगू बचाव हेतु समझाइश दी। कार्यक्रम में डॉ सुनील मेवाड़े ने भी लोगों को औषधीय पौधों के बारे में समझाया साथ ही नियमित योग हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में थांदला नगर के राकेश भाई सोनी उद्यानिकी विभाग से श्री बाबू बहादुर निनामा आयुष विभाग के कर्मचारी गोविंद गहलोत अरविंद डामोर लोकेंद्र पवार रमेश चौहान सुरेश खोखर तेजमल डिंडोर गोविंद मकवाना का विशेष सहयोग रहा।