आज हम सभी शपथ ले कि ज्यादा संख्या में औषधीय पौधों का रोपण करेंगे-अध्यक्ष बंटी डामोर
हितग्राहियों को निशुल्क पौधे का किया वितरण
थांदला (विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस ) भारत के 130 करोड़ देशवासी आज़ादी के इस अमृत महोत्सव से जब जुड़ेंगे, लाखों स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणा लेंगे, तो भारत बड़े से बड़े लक्ष्यों को पूरा करके रहेगा। अगर हम देश के लिए, समाज के लिए, हर हिन्दुस्तानी अगर एक कदम चलता है तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ जाता है। भारत एक बार फिर आत्मनिर्भर बनेगा, विश्व को नई दिशा दिखा देगा। उक्त उदगार नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने आयुष विभाग जिला झाबुआ एवम उद्यानिकी विभाग के समन्वय से आज़ादी अमृत महोत्सव के कार्यक़म में कही स्थानीय नगर परिषद कार्यलय में कार्यक़म का आयोजन किया गया आपके द्वार कार्यक़म के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष बंटी डामोर ने भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चन के पश्चात औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी।आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान ने समस्त हितग्राही को जानकारी देते हुवे बताया कि आंवला, करंज, नींबू, तुलसी, निम्ब के पौधों को ज्यादा से ज्यादा रोपे इससे प्रदूषण कम होंगा एवम पर्याप्त मात्रा में शुद्ध ऑक्सिजन प्राप्त होगी विभाग द्वारा पौधों का वितरण भी किया जा कर वायुदूत एप्प में दर्ज करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक़म में डॉ बाबू राठौड़ ने स्वागत भाषण दिया व औषधीय पौधों की महती जानकारी दी आप ने सभी से आग्रह किया कि ज्यादा संख्या में पौधे लगा कर वातावरण को शुद्ध स्वच्छ बनाये।डॉ राकेश अवास्या ने हितग्राहियों को डेंगू से बचाव हेतु होम्योपैथी ओषधि का वितरण कर डेंगू से बचने के समझाइस दी।कार्यक़म में डॉ सुनील मेवाड ने भी हितग्राही को औषधीय पौधों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही नियमित योग हेतु प्रेरित किया।कार्यक़म में मंडल उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी, आयुष विभाग के कर्मचारी बाबू बहादुर निनामा, गोविंद गेहलोत, अरविंद डामोर, लोकेंद्र परमार, रमेश चौहान, सुरेश खोखर, तेजमल डिंडोर, गोविंद मकवाना का विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक़म का संचालन डॉ प्रवेश उपाध्याय ने किया।